Thursday, September 17, 2009

आए याद पुराने लोग (ग़ज़ल)

यों ही राहों में मिल जाते कुछ जाने-अनजाने लोग;
अक्सर याद दिला देते हैं कुछ भीगे अफ़साने लोग।

पल भर में अपना सा लगने लगता कोई शख्स कभी,
जिनको हरदम अपना माना वो निकले बेगाने लोग


अच्छों को भी बुरा बताना कुछ लोगों की फितरत है;
मगर न हमने सुनी किसीकी आए जब बहकाने लोग।

अपना बन कर गले लगाते, दिल दीवाना कर देते;
लेकिन हौले-हौले लगते अपना रंग दिखाने लोग।

काजल भरी कोठरी से वे ले आए हीरे-मोती;
हमने क्यों उस ओर न देखा, गलती लगे बताने लोग।


जाती थीं जो दरबारों तक उन सड़कों पर नहीं मुड़े;
' उम्र गँवा दी कुछ तो सीखो', लगे हमें समझाने लोग।

रहे पीटते लीक पुरानी नया न कुछ कर पाए जो;
देख कामयाबी औरों की लगते बस बिसराने लोग।

दरवाजे पर दस्तक देते अपने मतलब की खातिर;
मगर न मुड़ कर आते फिर जो होते बहुत सयाने लोग।

नए वक्त में नई अदा से मिलते हर दिन शख्स नए;
पर जब भी हम हुए अकेले आए याद पुराने लोग।


-हेमन्त 'स्नेही'
***

6 comments:

M VERMA said...

अक्सर याद दिला देते हैं कुछ भीगे अफ़साने लोग।
बहुत खूब कहा ---
भीगे अफ़्साने --
वाह

Mishra Pankaj said...

दरवाजे पर दस्तक देते अपने मतलब की खातिर;
मगर न मुड़ कर आते फिर जो होते बहुत सयाने लोग।

सही बात !

neeta said...

जाती थीं जो दरबारों तक उन सड़कों पर नहीं मुड़े;
उम्र गँवा दी कुछ तो सीखो, लगे हमें समझाने लोग।
badhiya wah !

poonam bisht negi said...

lajwaab....

Neetu Singh said...

बहुत सही कहा है सर आपने...
बरसों जिनको अपना समझो वही निकलते गैर कभी;
पल भर में अपने हो जाते लेकिन कुछ बेगाने लोग
अक्‍सर ऐसा ही होता है जि‍न्‍हें बरसों अपना समझो वही बेगाने हो जाते हैं और मौके पर कुछ बेगाने भी अपने बनकर साथ नि‍भाते हैं ...

अनुराग अन्वेषी said...

वाकई तमाम शेर बहुत ही प्यारे।